*📋Topic- शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 5G नेटवर्क के लाभ–*

🔵 *शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 5G नेटवर्क के लाभ–* (𝗕𝗲𝗻𝗲𝗳𝗶𝘁𝘀 𝗼𝗳 𝟱𝗚 𝗻𝗲𝘁𝘄𝗼𝗿𝗸 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗳𝗶𝗲𝗹𝗱 𝗼𝗳 𝗲𝗱𝘂𝗰𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗮𝗻𝗱 𝗵𝗲𝗮𝗹𝘁𝗵)

👤 *नमस्कार दोस्तों,*
*आज की इस टॉपिक एनालिसिस प्रोग्राम (TAP) में हम शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 5G नेटवर्क के लाभों पर चर्चा करेंगे।*

💡भारत में 4G नेटवर्क के बाद अब 5G नेटवर्क की शुरुआत की जा चुकी है। 2G और 3G नेटवर्क के समय उद्योग और विभिन्न आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में विकास की गति कुछ हद तक तीव्र हुई थी परंतु जैसे ही भारत में 4G लॉन्च हुआ वैसे ही हर क्षेत्र में वह चाहे सामाजिक और आर्थिक या राजनीतिक हो विकास की गति बहुत अधिक बढ़ गई।

💡4जी के बाद अब 5G के लॉन्च से भी भारत में विकास की गति में वृद्धि होगी यह अनुमान विद्वानों द्वारा लगाया जा रहा है।

💡5G नेटवर्क की वजह से विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम हमें देखने को मिलेंगे जिस से संबंधित क्षेत्र में समावेशी एवं धारणीय विकास संभव हो पाएगा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🟣 *शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 5G नेटवर्क के लाभ–*

➡महामारी ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में डिजिटलीकरण की शक्ति को रेखांकित किया है ।

➡5 जी की उन्नत *मोबाइल ब्रॉडबैंड (ईएमबीबी)* सुविधा के साथ, डिजिटल शिक्षा को पूरी क्षमता के साथ चलाया जा सकता है।

➡ *पीएम विद्या* का विस्तार करते हुए यह देश के प्रत्येक छात्र को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शैक्षिक सामग्री वितरित कर सकता है।

➡ *डिजिटल' मोड में दिए गए व्यावसायिक प्रशिक्षण* से युवाओं और महिलाओं की रोजगार क्षमता में सुधार हो सकेगा।

➡देश में प्राइवेट एजुकेशन के बढ़ते क्रेज को जिससे आम आदमी अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में भेजना चाहता है इसमें कोई बुराई नहीं है परंतु वह उस स्कूल के खर्च को नहीं सह पाता है। सरकारी स्कूलों द्वारा बेहतर शिक्षा के लिए *डिजिटल एजुकेशन और गुड क्वालिटी एजुकेशन* के क्षेत्र में 5G नेटवर्क के लाभ होंगे।
___________________________________

● 5G नेटवर्क के विस्तार से स्वास्थ्य क्षेत्र में कई प्रकार के *क्रांतिकारी एवं सकारात्मक प्रभावों* की उम्मीद की जा रही है।

● स्वास्थ्य क्षेत्र में अल्ट्रा-रिलायबल *लो-लेटेंसी कम्यूनिकेशन सुविधा* से उपयोगकर्ता के अनुकूल प्वाइंट ऑफ केयर निदान और कनेक्टेड एम्बुलेंस को सक्षम बनाया जा सकेगा।

● *एम-हैल्थ* से विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सलाह तक पहुंच में उल्लेखनीय सुधार हो सकता है।

● देश में *ऑनलाइन मेडिकल कंसल्टेशन को बढ़ावा* दिया जा सकेगा जिससे कम संसाधनों के उपयोग से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पहुंचाना संभव होगा।

● एक अस्पताल में चलने वाले निजी 5 जी नेटवर्क से *डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की क्षमता बढ़ सकती है*, क्योंकि इसके साथ वे इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य कार्ड रख सकेंगे और बेहतर निगरानी कर सकेंगे।

● 5G नेटवर्क स्वास्थ्य क्षेत्र में ना केवल भौतिक रूप में सुधार लाएगा साथ ही *स्वास्थ्य को लेकर आम जनमानस के बीच जागरूकता* के साधन के रूप में उपयोग किया जाता सकता है।

Source-टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित लेख पर आधारित।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Posted on by