*📋Topic-दुनिया के चार सबसे बड़े भूकंप।*

🔵दुनिया के चार सबसे बड़े भूकंप।                   
(𝗙𝗼𝘂𝗿 𝗯𝗶𝗴𝗴𝗲𝘀𝘁 𝗲𝗮𝗿𝘁𝗵𝗾𝘂𝗮𝗸𝗲𝘀 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝘄𝗼𝗿𝗹𝗱)

*📝आज के इस To The Topic में हम UPSC Prelims 2023 के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक ' भूकंप' इस टॉपिक पर चर्चा करेंगे। UPSC मुख्य परीक्षा के नज़रिए से यह टॉपिक सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र–1 भौगोलिक घटनाओं से संबंधित है।*
══════════════════════════
🔷 *दुनिया के चार सबसे बड़े भूकंप-* 

*इस लेख हम विश्व के सबसे बड़े चार भूकंप कि चर्चा करेंगे। इस सूची को प्रचंड जनहानि के आधार पर बनाई गई है।*

🟡 𝗡𝗢𝗧𝗘- अक्सर हम भूकंप जैसी विपदाओं को भूगोल और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों में पढ़ते है। इसीलिए भूकम्प से संबंधित सभी तथ्यों के बारे में उचित जानकारी आपको होनी चाहिए।
______________________________________
𝟭. पहला विनाशकारी भूकंप 𝟭𝟲 दिसंबर 𝟭𝟵𝟮𝟬 को चीन के हाईयुआन में 7.8 तीव्रता से आया था जिसमें 𝟮,𝟬𝟬,𝟬𝟬𝟬 लोगों की मौत हुई। 
 
𝟮. दूसरा भयानक भूकंप 𝟮𝟳 जुलाई 𝟭𝟵𝟳𝟲 को चीन के तांगशान में आया था। 𝟳.𝟱 की तीव्रता से आए भूकंप में 𝟮,𝟰𝟮,𝟳𝟲𝟵 लोगों की जानें गई थीं।

𝟯. तीसरे स्थान पर वह भूकंप है जो 𝟭𝟮 जनवरी 𝟮𝟬𝟭𝟬 को हैती में आया। 𝟳.𝟬 तीव्रता वाले भूकंप में 𝟯,𝟭𝟲,𝟬𝟬𝟬 लोगों की मौत हुई थी और इस देश का इतिहास और भूगोल हमेशा के लिए बदल गया था। 
 
𝟰. चौथा विनाशकारी भूकंप 𝟮𝟲 दिसंबर 𝟮𝟬𝟬𝟰 को इंडोनेशिया के सुमात्रा में 9.1 की तीव्रता से आया था जिसमें 𝟮,𝟮𝟳,𝟴𝟵𝟴 मौतें हई थीं। इसका असर कई देशों पर पड़ा और यहां के लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ। 

*इस प्रकार चार सबसे विध्वंसक भूकंप की सूची स्पष्ट होती है।*

●स्रोत: विभिन्न रिपोर्ट पर आधारित।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Posted on by