यदि किसी महासागर का पादपप्लवक किसी कारण से पूर्णतया नष्ट हो जाए, तो इसका क्या प्रभाव होगा?
1. कार्बन सिंक के रूप में महासागर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा
2. महासागर की खाद्य श्रृंखला पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा
3. महासागर का जल-घनत्व प्रबल रूप से घट जाएगा
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिये-
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3