पूछी आयोग के संदर्भ में निर्णय प्रश्न पर विचार करें
(1) भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मदन मोहन पुछी की अध्यक्षता में 2007 में गठित ।
(2) आयोग ने अगले साल अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपी।
(3) आयोग का उद्देश्य संघ और राज्यों के बीच मौजुदा समझौतों के संचालन की जांच और समीक्षा करना है उसमें कौन सा सही है।